Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया हालांकि सूचना पर तत्काल पहुंचे सीओ सदर एवं एसडीएम सदर ने समझा बुझाकर मात्र 15 मिनट में ही जाम को खुलवा दिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने पुलिस टीम के साथ ट्रक सहित शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हाजीपुर उर्फ फरीदाबाद गांव निवासी 32 वर्षीय भीम यादव करीब तीन बजे अलीगंज बाजार से पश्चिम की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराये। ट्रक के पहिये के नीचे चले जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी व एकमात्र 12 पुत्र वर्षीय पुत्र सहित परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: विधवा के साथ 1.31 करोड़ की ठगी करनेवाले बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज
![]() |
विज्ञापन |