Jaunpur News: सोना-चांदी 8 हजार नगद लूटने वाले चोर को 24 घंटे में पुलिस पकड़ी
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। थाना महराजगंज क्षेत्र से एक चोर को 24 घंटे में पड़कर हवालात का हवा खिला दिया। चोर का नाम विजय कुमार पुत्र मुटुन निवासी पखनपुर बदलापुर बताया जा रहा है। बीती रात विजय कुमार ने एक घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर 6 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी कान का झाला पीली धातु, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु, एक करधन सफेद धातु, 8000 रुपए नगद चुरा लिया था। पुलिस को सूचना मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसे 24 घंटे के अंदर आईटीआई कॉलेज के पास तिराहे से महराजगंज थानाध्यक्ष अमित पांडे के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news