Jaunpur News: कोर्ट के आदेश पर हत्या, जालसाजी, धमकी देने सहित अन्य आरोपों में प्रधान सहित 5 के विरुद्ध मुकदमा

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलरा गांव में 9 साल पहले बहला फुसलाकर जालसाजी कर जमीन लिखाने, जहर देकर मार डालने, गाली-गलौज व धमकी देने तथा साक्ष्य मिटाने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताते हैं कि गुलरा गांव निवासी बनारसी पुत्र स्व. होरीलाल ने एसीजेएम पंचम के न्यायालय में परिवाद दायर कर आरोप लगाया कि दिसम्बर 2016 में मेरे पिता होरीलाल जो दारू पीने के कारण अक्सर बीमार रहते थे को दवा इलाज कराने के नाम पर बहला फुसलाकर साजिश के तहत ले जाकर वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी निवासी सुबास पुत्र छोटू अपनी पत्नी संध्या के नाम पिता होरीलाल की जमीन ग्राम प्रधान गुलरा अजय पुत्र लालता, रूपलाल पुत्र श्यामलाल निवासी गुलरा तथा विजय पुत्र हरिनन्दन निवासी सहाबुद्दीनपुर, कोतवाली केराकत के सहयोग से लिखवा लिया। इसके बाद शराब में सल्फास मिलाकर पिला दिया जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। साजिश का पता चलने पर जब उपरोक्त लोगों से पूछने गया तो इन लोगों ने गाली-गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय ने साक्ष्यों के अवलोकन व गवाहों के बयानों के परीक्षण के बाद सुबास, संध्या, प्रधान अजय, रूपलाल व विजय के विरुद्ध हत्या, गाली-गलौज, धमकी देने, साजिश रचने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया। आदेश के अनुपालन में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें