Jaunpur News: भूमि पूजन से जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का हुआ शुभारंभ
भव्यता और सजावट के लिए जिले में रखता है स्थान
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर कस्बा में सजने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य की शुरुआत आज विधिवत भूमि पूजन के साथ हुई। पूजन कार्यक्रम वैदिक परंपरा और मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान भक्तगण एवं समिति के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात् नारियल फोड़कर एवं कलश स्थापित कर पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष का दुर्गा पूजा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। भव्य पंडाल निर्माण, कलात्मक साज-सज्जा और रोशनी के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी श्रृंखला आयोजित की जाएगी। हर साल पंडाल अपने आप में एक मिसाल पेश करता है और जिले में स्थान प्राप्त करता है। उम्मीद है इस बार भी विगत वर्षों की भांति भव्य और आकर्षण सजावट की जाएगी। जिससे क्षेत्र में नाम रोशन हो। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, कपूर चन्द्र जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, सनी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सोना-चांदी 8 हजार नगद लूटने वाले चोर को 24 घंटे में पुलिस पकड़ी
![]() |
विज्ञापन |