Jaunpur News: जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीडी इंटर कॉलेज की टीम विजेता

Jaunpur News: जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीडी इंटर कॉलेज की टीम विजेता

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जनक कुमारी इण्टर कॉलेज, मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज व सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज की टीम विजेता रही व मोहम्मद हसन कॉलेज उप विजेता। चयनित बच्चों को UP कॉलेज वाराणसी में मण्डलीय भाग लेने जाना है। प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने बच्चों को कहा कि आप सभी का लक्ष्य देश के लिए खेलना होना चाहिये ताकि आप अपने जनपद और देश का नाम रोशन करें। निर्णायक की भूमिका में राजीव सिंह (बच्चा सिंह), निखिल सिंह रहे। विद्यालय की तरफ से राजेश सिंह, कपिल देव सिंह, अभिषेक सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अम्बर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जंगल में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मामला संदिग्ध

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें