Jaunpur News: जंगल में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मामला संदिग्ध

बिपुल सिंह @ नया सवेरा 

बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बक्खोपुर गांव में शनिवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव से सटे जंगल के झाडियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। वहीं मृतक की पहचान गांव निवासी किशन निषाद उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र संतोष निषाद के रूप में हुई है। युवक एक दिन पहले से लापता था, जिसकी तलाश परिजन और ग्रामीण लगातार कर रहे थे। वहीं शनिवार की दोपहर जब कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए तो झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव देखकर दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही बदलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें