Jaunpur News: प्रदेशव्यापी धरने को सफल बनाने के लिए प्रदेश संरक्षक ने किया दौरा

Jaunpur News: State patron visited to make the statewide protest successful

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 30 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरने को सफल बनाने के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों का प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने सघन दौरा किया। सेवा सुरक्षा, आफलाइन स्थानांतरण एवं तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण समेत 22 सूत्रीय मांगों के लेकर 30 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर पर विशाल धरने को सफल बनाने के लिए प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया। 23 अगस्त 25 को प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में गोवर्धन इण्टर कालेज मुफ्तीगंज, इण्टर कालेज बेलांव, पब्लिक इण्टर कालेज केराकत, रतनूपुर, चन्दवक, गणेश राय इण्टर कालेज डोभी सहित अन्य विद्यालयों का दौरा किया गया। साथ में मण्डल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव एवं समर बहादुर सिंह रहे। इसी क्रम में दिनांक 25 अगस्त 25 को इण्टर कालेज मोलनापुर, इण्टर कालेज बैजारामपुर, हिन्दी बघैला, रसूलपुर, नेशनल इण्टर कालेज पट्टीनरेंद्रपुर का प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी द्वारा शिक्षकों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग की अपील की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में तहसील मछलीशहर व मड़ियाहूं के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों से सम्पर्क कर अपनी मांगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचने की अपील की गई।

JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें