प्रबुद्ध-प्रखर राष्ट्रवादी,देशहित के निडर प्रवक्ता,दिग्गज़ राजनेता एवं वरिष्ठ राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह की पुण्यतिथि पर नमन: पुष्पेन्द्र



भारतीय राजनीति के सशक्त-हस्ताक्षर, अजीम स्वर्गीय-शख्सियत,स्मृतिशेष ठाकुर अमर सिंह जी को उनकी पुण्यतिथि पर अंतःकरण से श्रद्धासुमन अर्पित! 


दुनियाँ में सदा रहने को आता नहीं कोई...

इतनी जल्दी आप जैसे गए-जाता नहीं कोई

Love You..Miss You #AmarSir💔😢


प्रबुद्ध-प्रखर राष्ट्रवादी,देशहित के निडर प्रवक्ता,वरिष्ठ राज्यसभा सांसद रहे आदरणीय अमर सिंह जी की आज पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन।


दिग्गज राजनेता अमर सिंह जी 

सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज मीरगंज जौनपुर द्वारा आयोजित #सर्वोदय_समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

हमारे इस समारोह में देश और प्रदेश के तमाम बड़े जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।  

साथियों, देश के 15 प्रमुख अख़बारों और 11 नेशनल न्यूज़ चैनलों ने इस विशाल सर्वोदय समारोह को प्रमुखता से कवर किया था।

“सर्वोदय-समारोह” में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी ने मंच से आदरणीय अमर सिंह जी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए कहा था "जिन्हें हम रोज टीवी पर देखते-सुनते और अख़बारों में पढ़ते हैं,आज उन्हें हम सबको सुनने का मौका मिला।”

“सांसद मछलीशहर ने भी इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कहा था कि हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अमर सिंह जी हमारे बीच आए हैं।”

जनपद जौनपुर के लोग आज हृदयप्रिय नेता अमर सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कोटिश: नमन कर रहे हैं।

श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#ThakurAmarSinghJi



नया सबेरा का चैनल JOIN करें