Bhayadar News: पारदर्शितापूर्ण कड़ाई के साथ प्लास्टिक बंदी के लिए रवि व्यास ने लिखा आयुक्त को पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर मीरा भायंदर शहर में हो रही प्लास्टिक बंदी के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए कठोर, पारदर्शी तथा लगातार कार्रवाई करने की मांग की है। आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने दुकानदारों के साथ-साथ उत्पादक विक्रेताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों पर बारकोड या क्यूआर कोड अंकित किया जाए ताकि उनके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। प्रत्येक प्रभाग में सेनेटरी निरीक्षक तथा अन्य अधिकारियों की जवाबदारी निश्चित किया जाए। प्लास्टिक बंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद ली जाए। उन्होंने कहा है कि रिश्वतखोर निरीक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जागृति अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाए। एडवोकेट रवि व्यास द्वारा आयुक्त को लिखे पत्र में बताया गया है कि 1 जुलाई 2022 से एक बार में ही प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक के उत्पादन, आयात और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। 31 दिसंबर 2022 से 120 माइक्रोन से कम की थैली पर प्रतिबंध है। 1 जुलाई 2024 से सभी थैलियो के ऊपर बारकोड अथवा क्यूआर कोड छपा होना अनिवार्य है । प्लास्टिक बंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 5 वर्ष की सजा या 1 लाख रुपए जुर्माना अथवा दोनों की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और कड़ाई के साथ प्लास्टिक बंदी करके ही सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्राप्त किया जा सकता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें