Jaunpur News: जौनपुर में धूमधाम से मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज खुटहन थाना अंतर्गत स्थित दौलतपुर में उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक एवं पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से उनके द्वारा किए गए कार्य युगों युगों तक याद किए जाते रहेंगे। 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी उन्हीं की देन है १८ वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्होंने ने युवा भारत के निर्माण की नींव रखने का कार्य किया है। इन्हें नमन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सन्तोष मिश्रा, पंकज शर्मा, सुनील कुमार,मन्नू प्रजापति आशीष, विनोद दूबे, हर्षित तिवारी, राज कुमारी, विनीत दुबे सहित दर्जनों लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: गुरू ग्रंथ साहिब का 421वां पहला पावन प्रकाश पर्व पर मुख्य दीवान 24 अगस्त को

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें