Bareilly News: गुरू ग्रंथ साहिब का 421वां पहला पावन प्रकाश पर्व पर मुख्य दीवान 24 अगस्त को

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। गुरू ग्रंथ साहिब  का 421वां पावन पहला प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा माडल टाउन में 21 अगस्त से 25 अगस्त तक मनाया जाएगा। मुख्य दीवान 24 अगस्त को सजेगा। सरदार मालिक सिंह कालड़ा के अनुसार गुरबाणी पर आधारित लिखित प्रतियोगिता 21 अगस्त शाम 6 बजे से होगी। 22 अगस्त को  अमृतसर साहिब से आए प्रसिद्ध प्रचारक भाई मंज़िन्दर सिंह 25 अगस्त तक साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की विचारधारा, संपादन एवं इतिहास की कथा करेंगे। 22 अगस्त रात को ढाढी जत्था भाई सुखनिन्दर सिंह 'आरफ' सभरावां वाले ढाढी वाले ढाढी वारों द्वारा वार गाकर संगत को निहाल करेंगे।  23 अगस्त को सुबह 9 श्री सहिज पाठ की समाप्ति एवं निशान साहिब का चोला बदला जाएगा। शाम के दीवान में संगीत के उस्ताद मनदीप सिंह द्वारा तैयार किये गए गुरसिख वीर बच्चे एवं बच्चिया श्री गुरू ग्रंथ साहिब में आये निर्धारित रागों पर कीर्तन करेंगे। 24 अगस्त के मुख्य दीवान रात्रि 12 बजे तक चलेंगे। जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनिये भाई चनमीत सिंह  अमृतसर साहिब से, बीबी सिमरन कौर लुधियाना वाले एवं भाई सतवंत सिंह देहरादून वाले कीर्तन कर निहाल करेंगे। दीवान की समाप्ति पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब के सुखासन समय फूलों की बरखा की जाएगी। 25 अगस्त को दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी कीर्तनिये रात के दीवान (अलौकिक कीर्तन दरबार) में गुरबाणी कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। सारे कार्यक्रमों के पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरतेगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजीव गांधी ने युवा भारत की नींव रखी: रामचंद्र मिश्र

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें