Mumbai News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को समाजसेवी मुरारका ने दी बधाई

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने कैंडिडेट के रूप में सीपी राधाकृष्णन का चयन किया है, जो बहुत ही सही एवं सार्थक है। यह बातें दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध भवन निर्माता एवं समाजसेवी दीनदयाल मुरारका ने कही हैं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के गवर्नर के रूप में पदभार संभाले हुए हैं। अतः महाराष्ट्र के लिए बड़े गर्व की बात है कि देश के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट के रूप में महाराष्ट्र से जुड़े हुए व्यक्ति का चयन किया जाय।दीनदयाल मुरारका ने कहा कि राधाकृष्णन भले ही तमिलनाडु से जुड़े हुए हैं। किंतु हाल ही में वे महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुंबई के मतदाता के रूप में अपना वोट दिया था। अतः महाराष्ट्र के लिए विशेष रूप से खुशी का अवसर है कि मुंबई के मतदार संघ से जुड़े हुए व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर चुने जाए। श्री मुरारका ने कहा कि टीबी उन्मूलन की दिशा में सीपी राधाकृष्णन ने अत्यंत सराहनीय काम किया है।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें