Mumbai News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को समाजसेवी मुरारका ने दी बधाई
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने कैंडिडेट के रूप में सीपी राधाकृष्णन का चयन किया है, जो बहुत ही सही एवं सार्थक है। यह बातें दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध भवन निर्माता एवं समाजसेवी दीनदयाल मुरारका ने कही हैं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के गवर्नर के रूप में पदभार संभाले हुए हैं। अतः महाराष्ट्र के लिए बड़े गर्व की बात है कि देश के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट के रूप में महाराष्ट्र से जुड़े हुए व्यक्ति का चयन किया जाय।दीनदयाल मुरारका ने कहा कि राधाकृष्णन भले ही तमिलनाडु से जुड़े हुए हैं। किंतु हाल ही में वे महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुंबई के मतदाता के रूप में अपना वोट दिया था। अतः महाराष्ट्र के लिए विशेष रूप से खुशी का अवसर है कि मुंबई के मतदार संघ से जुड़े हुए व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर चुने जाए। श्री मुरारका ने कहा कि टीबी उन्मूलन की दिशा में सीपी राधाकृष्णन ने अत्यंत सराहनीय काम किया है।