Bhayadar News: हरे रामा सावन में घनघोर बदरिया छाई रे हरी, बारिश के बीच बही कजरी की बयार

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मुंबई समेत महाराष्ट्र के अनेक भागों में हो रही जोरदार बारिश के बावजूद कजरी प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। भायंदर पूर्व के इंद्रलोक परिसर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एच आर शर्मा के कार्यालय में उत्तर भारतीयों द्वारा कजरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें गाने और बजाने वाले सारे लोग उच्च शिक्षित और अच्छे ओहदों पर काम करने वाले लोग थे। एडवोकेट शर्मा ने कजरी गीत गाने के साथ-साथ हारमोनियम की भी कमान संभाल रखी थी। प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र कजरी गाने के साथ-साथ झांझ भी बजा रहे थे। प्राचार्य बृजेश सिंह कजरी के गीतों के साथ-साथ हारमोनियम भी संभाले हुए थे। अधिकारी पद पर काम करने वाले यादवेंद्र दत्त दुबे और राम भवन त्रिपाठी तबला और ढोलक बज रहे थे। करीब 3 घंटे तक चले कार्यक्रम में सबका उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट आर जे मिश्रा, अभयराज चौबे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, भाजपा नेता बृजेश तिवारी, प्रोफेसर बीके दुबे, दिनेश दुबे आदि का समावेश रहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में धूमधाम से मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें