Jaunpur News: स्कूल बस ने मारी टक्कर अध्यापक की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग के पास गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक स्कूल बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि केपी पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज के सहायक अध्यापक (सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग) 61 वर्षीय संतोष कुमार बरनवाल पुत्र स्व. कमलाकांत बरनवाल प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे। गुरुवार की सुबह भी वह विद्यालय के लिए निकले थे। वह जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे ही थे कि एक स्कूल की बस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह सरकारी शिक्षक थे और 1 वर्ष बाद वह सेवानिवृत्त हो जाते।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: गुरू ग्रंथ साहिब का 421वां पहला पावन प्रकाश पर्व पर मुख्य दीवान 24 अगस्त को
![]() | |
|