Jaunpur News: करौदी दंगल प्रतियोगिता में राजबहादुर धर्मापुर विजयी घोषित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। करौदी स्व0 रामसमुझ सिंह दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें धर्मापुर के पहलवान राजबहादुर यादव ने आजमगढ के अजय को कुश्ती प्रतियोगिता में हराकर विजयी घोषित हुए। बता दे कि हरितालिका (तीज) पर दंगल स्पर्धा का आयोजन सैकड़ों वर्ष से चला आ रहा है। सामूहिक सहभागिता व ग्रामीणों के सहयोग से एकत्रित धनराशि जमा करके दंगल चलाया जा रहा है। दूसरे स्थान पर रोहित चेवार आजमगढ ने मुफतीगंज के गोपाल को ,तीसरे स्थान पर जंगबहादुर धर्मापुर ने रामचन्द्र देहदुवार को, बराबरी पर राजबहादुर यादव धर्मापुर जौनपुर ने वाराणसी डीएलडबलू के रवि, गोपाल मुफ्तीगंज, धीरज का मुकाबला बराबरी पर घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता का उदघाटन मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह उर्फ खरचू ने किया। निर्णायक दल( रेफरी) दलसिंगार राजभर व कन्हैयालाल राजभर तथा संचालक मण्डल में डा0 राजेश राजभर, दिनेश सिंह पूर्व प्रधान रामबचन पूर्व प्रधान, दुवे राजभर ,विनोद उर्फ गुड्डू, आशुतोष सिंह, सुरेन्द्र राजभर कोटेदार, अरविंद कप्तान, डा0 रोशन राजभर हैं।सभी प्रतियोगियों को उचित मानधन व निर्धारित शुल्क से सम्मानित कर परिणाम घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव केस : जांच रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई : डीएम