Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव केस : जांच रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई : डीएम

Jaunpur News Action will be taken as soon as the Machhlishahr Padav case investigation report is received by DM

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुख्य राजस्व अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने अवगत कराया है कि कल सायं हुई तेज बारिश के कारण कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर 03 लोगों के नाले में बह जाने की घटना पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के अनवरत प्रयास तथा निरंतर घटनाक्रम पर नजर रखने के कारण और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद जौनपुर के बेहतर समन्वय और अथक प्रयास से एसडीआरएफ की टीम और पीएसी की टीम के सामंजस्य से मृतक प्राची एवं समीर का शव नाली की झाड़ी से बरामद कर लिया गया है। मृतक के शव के पोस्टमार्टम के उपरांत नियमानुसार परिवारजन को अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाएगी तथा घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध त्रिस्तरीय समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Indore News: मेघदूत साहित्यिक संस्था का तीसरा वार्षिकोत्सव मेघ मल्हार सम्पन्न


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

 




नया सबेरा का चैनल JOIN करें