Pune News: पुणे के पिंपरी सौदागर की सोसायटी में बाल कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा



नया सवेरा नेटवर्क

पुणे। पुणे स्थित पिंपरी सौदागर की सोसायटी में बाल कलाकारों ने अपनी अद्भुत क्षमता की मिसाल पेश की। इन बाल कलाकारओं ने श्रीकृष्ण और छत्रपति शिवाजी महराज की छवि अनुकृति से दर्शको का मन मोह लिया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष इस सोसाइटी में बाल कलाकारओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। इस बार भी बाल रूप में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महराज की छवि में अव्युक्त सिंह ने दर्शको को अधिक आकर्षित किया। वही यह कृष्ण की भूमिका में बांसुरी बजाकर लोगों को आकर्षित किया। सोसाइटी में रहने वाले दूसरे बाल कलाकारों ने भी दर्शको  को आकर्षित किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने इन सभी कलाकारों को संरक्षक के साथ सम्मान देते हुए पुरस्कृत भी किया गया। अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा देने का काम इन बाल प्रतिभा कलाकारो से सीख मिलती है। दही हंडी का आयोजन बहुत सुन्दर किया गया था और सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्थाए व सुविधाएं प्रदान की गई थी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मशीन घर से चोरों ने रातों रात हजारों का माल किया पार





उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें