Jaunpur News: झपटमारी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक बरसठी के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिग संदिग्ध वाहन व संन्दिग्ध व्यक्ति ,तलाश वांछित अपराधी में ग्राम कटवार बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम 2. रमेश यादव उर्फ मुलायम को हमराहियान की मदद से पपरावन नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया तथा झपटमारी किये गये चेन की विक्री मे मिले धन मे से हिस्सेदारी मे मिले रूपयो मे खर्च के उपरान्त अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम उपरोक्त के पास से शेष बचे 2850 रूपये व अभियुक्त रमेश यादव उर्फ मुलायम उपरोक्त के पास से शेष बचे 2350 रूपया बराममद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

यह भी पढ़ें | Pune News: पुणे के पिंपरी सौदागर की सोसायटी में बाल कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें