Jaunpur News: कर्बला के शहीदों को पुरसा देने का सिलसिला जारी
नसीर हाउस मोहल्ला कटघरा में दस रोजा मजलिसों सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत की याद में मजलिसों, मातम व जुलूस निकलने का सिलसिला जारी है। 15 अगस्त को पूरे देश में कर्बला के शहीदों का चेहलुम मनाया जाएगा। ऐसे में नगर के नसीर हाउस मोहल्ला कटघरा में एक सफर से दस सफर तक होने वाली मजलिसों को उलेमा व ज़ाकेरिन ने खिताबत किया। मजलिस में मौलाना ने बताया कि किस तरह कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके परिवार के साथ उनके साथियों को तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद किया गया और शहादत के बाद इमाम हुसैन के खानदान को गिरफ्तार करके जिस तरह कर्बला से कुफ़ा और शाम (सीरिया) ले जाया गया यज़ीद की फौज ने जो जुल्म किए उन सब पर ज़ाकेरिन ने रोशनी डाली इमाम हुसैन की बहन हज़रत जैनब और इमाम हुसैन के बेटे इमाम ज़ैनुल आबेदीन का हर मजलिस में खुसूसी ज़िक्र हुआ। दस सफर को इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना की शहादत की मुनासेबत से आखिरी मजलिस में शबिहे ताबूत सकीना व शबिहे अलम हज़रत अब्बास नसीर हाउस से बरामद हुआ जुलूस अंजुमन बज़्म ए अज़ा कटघरा के हमराह कर्बला कटघरा पहुंच कर खत्म हुआ।
नसीर हाउस के अशर ए मजलिस में पहली मजलिस को जनाब डॉ. सैयद कमर अब्बास, दूसरी को मौलाना आबिद आग़ा खान, तीसरी को जनाब सैय्यद असलम नकवी, चौथी को मौलाना उरूज हैदर खान, पांचवीं को मौलाना हसन अकबर खान, छठी को मौलाना सैयद सलमान अली सातवीं को मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी ने आठवीं को मौलाना तनवीर हैदर खान नवीं को जनाब सैय्यद असलम नकवी ने दसवीं व आखिरी मजलिस को जनाब सैय्यद मोहम्मद हसन ने खिताब किया। इन मजलिसों में सोज़ख्वानी महताब हुसैन व हमनवा ज़ाकिर हुसैन रिज़वी व हमनवा ने की पेशख्वानी खुमैनी अफ़ाकी, शाहिद हुसैन तल्ख़ जौनपुरी, ज़ाकिर जौनपुरी मोहम्मद मूसा खान, ज़ाकिर ज़ैदी मोनू मास्टर असकरी खान ने की। सभी मजलिसों की संचालन तालिब रज़ा शकील एडवोकेट ने किया। कन्वीनर सैय्यद अहसन रिज़वी नजमी व अहमद रिज़वी ने आभार प्रकट किया।
वहीं 11 सफर का कदीम जुलूस इमामबाड़ा शेख असमत अली बाजारभुवा से निकाला गया जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ इमामबाड़ें में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शहर की प्रमुख अंजुमनों के अलावा अन्य जिलों की अंजुमनों ने भी नौहा व मातम किया। मजलिस को खेताब मौलाना सै. सफी असगर नजमी सिरसी ने किया। मजलिस के बाद शबीहे ताबूत, अलम व जुलजनाह निकाला गया। तकरीर मौलाना हसन अकबर रन्नवी ने किया। जुलूस में इरफान आजमी, महशर हुसैन, खुशनूद, जिशान आजमी, नकबत, मारुफ, अली मोहम्मद, नजर मेंहदी, मो. गालिब, इम्तियाज हुसैन, हसन अब्बास, मो. रजा आसिफ, शबी अब्बास, अरमान अली, चांद, वकार अली, कलीम, फरमान, फिरदौस, बेलाल, सुजात हुसैन, सकलैन हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार नेहाल मेंहदी और इंतजार हुसैन ने प्रकट किया।
यह भी पढ़ें | रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025: भारतीय सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक उत्सव और भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक