Jaunpur News: अंजुमन हुसैनिया की शब्बेदारी आज
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया की कदीम तरही शब्बेदारी का आयोजन शनिवार को रात्रि 8 बजे मकबूल मंजिल बलुआघाट किलागेट के पास होगा। कर्बला के सबसे कमसिन शहीद जनाबे अली असगर की याद में होने वाली इस शब्बेदारी में मिसरा ए तरह शह के हाथों पर कोई हैदरे कर्रार न हो व असगरे बेशीर जैसा सूरमा कोई नहीं.. पर अंजुमनें नौहा व मातम करेंगी। अंजुमन के अध्यक्ष सकलैन हैदर कंपू ने बताया कि मजलिस को खेताब करेंगे मौलाना सै. अबुजर अली इब्ला सिवान बिहार, अलविदाई मजलिस मेराज हैदर खान आजमगढ़ पढ़ेंगे। सोजख्वानी लियाकत अली खान व उनके हमनवा (बनारस) करेंगे। पेशख्वानी डॉ. जफर अहिरौलवी व हिजाब इमामपुर करेंगे। रविवार की सुबह मजलिस के बाद शबीहे अलम व झूला अली असगर की शबीह निकाली जााएगी। शब्बेदारी में अंजुमन शैदाए हुसैन मेनन सादात बिजनौर, गुलदस्ता ए हैदरी जरेली बरेली, मखदूमियां गाजीपुर, हैदरिया मनियापुर सुल्तानपुर, जुल्फेकारिया जलालपुर अम्बेडकरनगर के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनें नौहा व मातम करेंगी।