Prayagraj News: पर्यावरण संरक्षण–हम सबकी जिम्मेदारी की थीम पर अथर्वन फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। सोमवार को पर्यावरणीय संस्था अथर्वन द्वारा प्राथमिक विद्यालय, बनकेसरी, सोरांव, प्रयागराज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम संस्था सचिव डॉ. कंचन मिश्रा के मार्गदर्शन, शिक्षक सुरेश तिवारी और प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता चौधरी के संयोजन में संपन्न हुआ। विभिन्न प्रजातियों के कुल 90 पौधे रोपे गए। संस्था द्वारा बच्चों और शिक्षकों को कपड़े का झोला वितरित कर पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूक किया गया।

 सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया तथा पर्यावरण की रक्षा करने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली। संस्था उपाध्यक्ष डॉ.रश्मि भार्गव, हेमंत कुमार, अर्चना वर्धन, डॉ.आशा जायसवाल, संदीप, रश्मि मिश्रा, सविता पटेल, जितेन्द्र मिश्रा ,अनीता, मुस्कान सहित बच्चे एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने पौधारोपण कर आनंद और गर्व का अनुभव किया तथा यह संकल्प लिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल ऐसे करेंगे जैसे अपने परिवार के सदस्य की।

यह भी पढ़ें | जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर के राकेश कुमार की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें