Kalyan News: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बता दिया नए भारत की ताकत : कृपाशंकर सिंह
कल्याण। कल्याण के यशोदा हॉल में आयोजित स्नेह मिलन सम्मान समारोह में कल्याण के विभिन्न समाज के मान्यवरों की उपस्थिति में पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह का उनके जन्मदिन के उपलक्ष में सम्मान किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय जवानों के योगदान की सराहना करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अब दोबारा भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की भी गुस्ताखी नहीं करेगा, क्योंकि पाकिस्तान जान गया है कि यह नया भारत है।
इस सभा मे मुरलीधर तिवारी, चंदू तिवारी,डॉ सुजीत सिंह, अज़हर काज़ी, विजय त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, असलम खांडे,अब्दुल गफ्फार,मकरंद ताम्हणे,रणजीत जैन,अनंत राजू गवली,रवि गुप्ता, बाबा सिंह, हृदय पंडित, बाबा पंडित,आदि माम्यवर उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता जयनारायण (मुन्ना) पंडित ने किया और मंच संचालन डॉ विजय पंडित ने किया। अंत मे डॉ विजय पंडित ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।