Jaunpur News: नियमित टीकाकरण का माइक्रो प्लान की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं के कोविड हाल में मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीकाकरण कार्यक्रम का माइक्रो प्लान का गहनता से अध्ययन किया गया जिसमें डबल्यूएचओ की जौनपुर व मंडल स्तरीय टीम ने कार्यक्रम के बारे में उपस्थित एएनएम को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सभी आयु वर्ग के बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित करना है। इसके लिए उन्होंने कहा कि हमें ऐसा माइक्रो प्लान तैयार करना है, जिसमें सब कुछ स्पष्ट रहे जैसे कितने बच्चों, गर्भवती महिलाओं को टीका लगाना है। कौन-कौन से टीके लगाना है? कितने सत्र आयोजित होंगे? वैक्सीन की उपलब्धता केंद्र पर कैसे होगी? आदि। माइक्रो प्लान बेहतर होगा तो टीकाकरण कार्यक्रम अच्छे से चलेगा। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार भारती व क्षेत्र की एएनएम मौजूद रहीं।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें