Jaunpur News: जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जगमोहन पब्लिक स्कूल महरूपुर प्रेमापुर में हुआ जिसमें जिले के कुल 17 विद्यालयों से 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से चयनित खिलाड़ी वाराणसी में अक्टूबर माह में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस दौरान क्रीड़ा सचिव सुदीप कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोमेश कुमार गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव और निर्णायक में चंदौली जिले से कृष्ण देव व आशु पाण्डेय, जौनपुर से प्रियांशी यादव रम्या सिंह, प्राची सिंह, यशवीर सोनकर रहे। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को जगमोहन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय प्रताप यादव एडवोकेट और कोच संजय पाल ने बधाई दी व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।