Jaunpur News: खेतासराय पुलिस ने तीन भैंस चोरों को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। मंगलवार को खेतासराय पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना पर एक सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय शातिर भैंस चोरों को चोरी की तीन भैंसों, बिक्री से प्राप्त 4500 रुपये नकद और एक पिकअप वाहन के साथ धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि भुड़कुड़हा मार्ग से कुछ चोर चोरी की भैंसों को लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में फरहान पुत्र स्व. मारुफ (27 वर्ष) निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा, शाहिद पुत्र असीउल्ला (36 वर्ष) निवासी चकराजेपुर थाना लाइनबाजार व सलीम पुत्र इश्तियाक उर्फ मलाई (26 वर्ष) निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय शामिल है। इनके कब्जे से चोरी की गई 3 भैंसें, चोरी की बिक्री से प्राप्त 4500 रुपये नगद तथा भैंसों की ढुलाई के लिए प्रयुक्त एक पिकअप वाहन बरामद किया जिसे पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी के 9 मोबाइल संग 3 चोर गिरफ्तार