Jaunpur News: चोरी के 9 मोबाइल संग 3 चोर गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। पुलिस द्वारा दो सप्ताह पूर्व असवा गांव में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 9 एंड्रायड मोबाइल समेत 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक अगस्त की रात असवा गांव निवासी पवन मिश्रा के घर से कई जेवरात समेत साढ़े 8 हजार नगद और 3 मोबाइल चोरी हो गया था। 19 अगस्त को पुलिस ने घटना का आवरण करते हुए 3 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को भोर में काशी विश्वनाथ ट्रेन का जंघई में इंतजार करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए अभियुक्त भदोही जनपद के सर्रोई बाजार निवासी श्यामू सरोज, शिवशंकर सरोज और मालिक पाण्डेय बताए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल, उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, रघुराज सिंह, शुभम कुमार यादव, रणजीत सिंह, राजू चौहान, अरविंद सिंह आदि रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजबली यादव का निधन, साथियों ने जताया शोक