Jaunpur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
वोट चोर, गद्दी छोड़.. के लगाए नारे
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार शाम को जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधानसभा 370 मड़ियाहूं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह के नेतृत्व में लगभग 50 की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गौशाला स्थित सरदार पटेल स्मारक से मशाल जुलूस निकाला जो गांधी तिराहे पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यकर्ता वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह केवल लोगों के मताधिकार का हनन नहीं है, बल्कि लोकतंत्र के लिए भी खतरा हैं। कांग्रेस पार्टी जनादेश की रक्षा और चुनाव प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के इस लड़ाई में एकजुट है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, डॉ. आरसी पांडे, चंदन चौबे, रामसिंह, शिव मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।