Jaunpur News: कार की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जफराबाद बाईपास पर मंगलवार को अपरान्ह लगभग 4 बजे एक कार की चपेट में आने से 24 वर्षीय बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने उक्त घायल युवक को एम्बुलेन्स से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र के बीरमपुर कटेहरी निवासी अंकुर बिन्द उम्र 24 वर्ष अपनी बाइक से जौनपुर शहर से जफराबाद होते हुए देवकली की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह जैसे ही जफराबाद बाइपास पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा कि सामने से आ रही एक कार से भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अंकुर बिन्द घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल अंकुर को उपचार के लिए एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय भेज दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस