Jaunpur News: विषधर काटने से वृद्धा की मौत, पीएम के लिए भेजा गया शव
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लवायन गांव में गुरुवार की रात विषधर के काटने से एक वृद्धा की मौत हो गई। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि गांव निवासी 80 वर्षीय कबूतरा देवी पत्नी राम उजागिर बिंद रात में भोजन के बाद घर के सामने छप्पर में सोई हुई थी। आधी रात को उनके द्वारा शोरगुल करने पर स्वजन पहुंचे तो उन्होंने बताया कि छप्पर से गिरा सर्प उन्हें दंस मारकर कहीं गायब हो गया। स्वजन सर्प को तलाशते रहे, लेकिन मिला नहीं। बेहोशी की हालत में कबूतरा देवी को सीएससी लाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दूसरे दिन सुबह उनके पुत्र राम अजोर बिंद ने थाने में तहरीर देकर शव का पीएम कराने की मांग किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।