UP News: कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ में वृक्षारोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शुक्रवार को अथर्वन संस्था द्वारा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़, सोरांव में पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू त्रिपाठी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रकृति के संरक्षण में बच्चों की विशेष भूमिका हैं। यदि हम आज उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बना पाते हैं तो वे कल एक हरित, स्वच्छ एवं सुरक्षित पृथ्वी का निर्माण कर सकते हैं। इस विचार को साकार करते हुए छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह से आज के कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण के दुष्परिणामों को गंभीरता से समझते हुए इसे जीवन का आवश्यक भाग माना। यह दृश्य भावुक और प्रेरणादायक था जब नन्हें हाथों ने मिट्टी से रिश्ता जोड़ते हुए हरियाली की ओर एक कदम बढ़ाया। कार्यक्रम का एक मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग के दुष्परिणामों पर भी ध्यान आकर्षित करना था। बच्चों और स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया गया कि "प्लास्टिक मुक्त जीवन" ही एक स्वच्छ एवं टिकाऊ भविष्य की नींव है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: पत्रकार अरुण उपाध्याय को बधाई देने पहुंचे नेता, समाजसेवी तथा पत्रकार
इसी संदेश को जीवन में उतारने के लिए अथर्वन फाउंडेशन द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया, ताकि बच्चे प्रतिदिन के जीवन में प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाएं। यह छोटा सा कदम बड़े परिवर्तन की ओर बढ़ाया गया प्रयास है। विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अथर्वन फाउंडेशन की टीम का स्वागत किया। इस अभियान का प्रभाव विद्यालय तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी जागरूकता फैली। कुछ लोगों ने बच्चों के साथ पौधे अपने घर भी ले जाकर खुशी-खुशी लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 50 पौधे रोपित एवं वितरित किए गए।मेधावी छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री एवं स्टील लन्च बॉक्स के देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को फाउंडेशन के तरफ से मिष्टान्न वितरित किया गया। विशेष रूप से शिक्षाविद् किरण कोचर ने बच्चों एवं शिक्षकों से संवाद करते हुए अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. कंचन मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि भार्गव , शैलेन्द्र सिंह, सदस्य डॉ.अर्चना मिश्रा, डॉ. आशा जायसवाल, प्रीति गुप्ता, अधिवक्ता आशीष मिश्र, शिक्षक सुरेश तिवारी एवं अधिवक्ता अंकित पाठक उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार के रेणु शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, कल्पना तिवारी, सरोज वर्मा, प्रीति शुक्ला, मीना सिंह, अर्चना का सहयोग रहा।