Jaunpur News: सड़क हादसे में घायल दुकानदार की उपचार के दौरान मौत
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिहौली बाजार में बाइक की टक्कर से घायल दुकानदार की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के सरौनी पूरबपट्टी निवासी 52 वर्षीय रामदुलार यादव शुक्रवार की रात में बाजार से दुकान बंद कर 8 बजे घर के लिए निकले थे। जैसे ही वह जौनपुर केराकत मार्ग के सिहौली चौराहे के पास एक बाइक चालक ने विपरीत दिशा में आकर टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। धक्का लगने से रामदुलार साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े । गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना लगने पर परिजनों ने आनन फानन जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए । जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां रामदुलार की मौत हो गई। मृतक के पुत्र विवेक यादव ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक और चालक की तलाश में जुटी है ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीडीओ के औचक निरीक्षण में गायब मिले डाक्टर