Jaunpur News: सीडीओ के औचक निरीक्षण में गायब मिले डाक्टर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में भी मिली तमाम खामियां
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर स्थित जिला प्रशिक्षण कार्यालय और करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने जिला ग्राम विकास अभियंत्रण विभाग अधिकारी कृष्ण करूणांकर पाण्डेय के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
जिला प्रशिक्षण संस्थान में उन्होंने कार्यालय के रिकॉर्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रशिक्षण कक्षों की व्यवस्था और परिसर की स्वच्छता की बारीकी से जांच की। आवासीय परिसर में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर और व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध होनी चाहिए।
इसके बाद वह करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हाजिरी रजिस्टर की जांच में एक चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने संबंधित चिकित्सक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा। चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नदी में छलांग लगाने वाले युवक का दो दिन बाद मिला शव
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्वास्थ्य केंद्र के खून जांच केंद्र, टीबी यूनिट रूम, ओपीडी भवन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। सीडीओ ने साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया।
एएनएम प्रशिक्षण केंद्र करंजाकला के निरीक्षण मे सीडीओ ने प्रशिक्षण ले रही छात्राओं से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, रहने की सुविधा और प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने कुछ जरूरी संसाधनों की कमी की बात रखी।
![]() |
विज्ञापन |