UP News: मनु कृष्णा श्रुति राव की फिल्म ढीठ का मुहूर्त कर शूटिंग हुई स्टार्ट
हिमांशु यादव @ नया सवेरा
लखनऊ। मां एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ढीठ का मुहूर्त कर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शूटिंग शुरू हो गई है।
क्या है फिल्म ढीठ चलिए बताते है
फिल्म के निर्देशक चंदन कश्यप के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म एक रियल घटना पर आधारित है और किस सख्श की जिंदगी पर बन रही है ये फिल्म। उन्होंने अभी सस्पेंस रखा है लेकिन उन्होंने इतना बताया कि इसमें एक शख़्स है जो समाज में हो रहे भ्रष्टाचार से ऊब कर उसे उजागर करता है लेकिन वहीं उसे भ्रष्टाचार को उजागर करने में किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और साथ भ्रष्टाचारी किस तरह से उसे प्रताड़ित करते है ये सब फिल्म के माध्यम से आप लोग तक पहुंचाने का प्रयास है उम्मीद है आप सभी को पसंद आयेगा।
क्यों है फिल्म का टाइटल ढीठ
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ग्रामीणों में निःशुल्क पेड़ का किया गया वितरण
टाइटल के बारे में निर्माता राजेश राजा गुप्ता ने बताया कि हमने अपनी फिल्म नाम ढीठ इसलिए रखा क्योंकि ढीठ का मतलब जिद्दी होता है यानी कि मेरी फिल्म का हीरो हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की जिद में है ताकि एक अच्छा समाज मिल सके।
फिल्म के निर्माता है राजेश राजा गुप्ता और निर्देशक चंदन कश्यप है। फिल्म का लेखन किया अभिनव सिंह व अनिल शर्मा ने फिल्म को संगीत से सजाया है मुन्ना दुबे ने और फिल्म का छायांकन कर रहे है अशोक कुमार पांडा। चीफ एसोसिएट रवि तिवारी है और फिल्म के प्रचारक है सोनू यादव एडिफ्लोर।
इन सितारों से सजी है फिल्म
कई सारी फिल्मों में और सीरियल में अभिनय का जलवा दिखा चुके मनु कृष्णा और भोजपुरी फिल्मों की सिनेतारिका श्रुति राव मुख्य भूमिका में है इनके अलावा हिंदी फिल्मों के अभिनेता धर्मेंद्र सिंह,संदीप यादव भी अहम भूमिका नजर आयेंगे साथ ही राजेश राजा गुप्ता,गौरव झा, विद्या सिंह,क्रिप सूरी, आरिफ,नूर अहमद,सुजान सिंह,सोमिया,बिपिन भूमिहार,अभिषेक सिंह,गोलू तिवारी आदि कई कलाकार है।