Jaunpur News: ग्रामीणों में निःशुल्क पेड़ का किया गया वितरण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर-जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के सलाखापुर गांव में एन.आर.आई.के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण को देखते हुए "एक कदम हरियाली की ओर" मिशन के तहत सैकड़ों से अधिक आम पेड़ों का नि: शुल्क वितरण किया गया। पेड़ वितरण करते हुए एन.आर.आई.के सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध व सही रखने के लिए हम भी लोगों को पेड़-पौधे जरुर लगाना चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में हम सभी लोगों को ऑक्सीजन के साथ-साथ फल व लकड़ियां भी मिलती रहे। इस दौरान अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रविन्दर यादव, पंकज, सचिन , संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | जौनपुर के पंकज तिवारी को मिलेगा साहित्य एवं कला क्षेत्र का सर्वोत्तम पुरस्कार
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news