Mumbai News: नवकुंभ द्वारा श्रावण के उपलक्ष्य में विशेष कवि सम्मेलन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई । साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्रावण मास के उपलक्ष्य में विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन आनलाइन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में रायबरेली उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार बाबा कानपुरी (संतोष कुमार शर्मा),फतेहपुर से श्रीमती सीमा मिश्रा,मुंबई से गीतकार सदाशिव चतुर्वेदी,अनिल कुमार गौड़ अनिल,मऊ से राजेश मृदुल की उपस्थिति रही।मंच का खूबसूरत संचालन प्रीतम श्रावस्तवी-श्रावस्ती,डॉ वर्षा सिंह-महाराष्ट्र एवं अनिल कुमार गौड़ ने किया। उपस्थित साहित्यकारों ने श्रावण मास पर खूबसूरत काव्य प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें | हाईकोर्ट जजमेंट में पुत्र को कड़ी फटकार -मैं गहरी शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं कि 100 वर्षीय मां सिर्फ 2000 रूपए मासिक पेंशन पानें अपनें बेटे से लड़ रही है