Ghaziabad News: हर गली तक विकास पहुंचना हमारा संकल्प : रंजिता धामा

50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से बदल रही लोनी की तस्वीर

नया सवेरा नेटवर्क

गाजियाबाद | लोनी नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा अपने पति तथा पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा की उपस्थिति में पिछले एक सप्ताह में लगभग 50 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की शुरुआत कर चुकी हैं । इसी कड़ी में आज वार्ड-6 और वार्ड-7 सहित अन्य कई स्थानों पर 9 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भव्य शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही लोनी में अब तक 50 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, जो क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज के शुभारंभ के साथ-साथ कुछ सामाजिक विकास कार्य भी शुरू किए गए, जिनमें सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार, पार्कों का सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं। 

वार्ड-6 के टीलाशाहबाजपुर, बंथला गांव, मोनू धाम कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, सुशीला इन्क्लेव, रामविहार, निर्मला कुंज आदि कई स्थानों पर 4.23 करोड़ रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़कों और नालियों का निर्माण शुरू हुआ। वहीं, वार्ड-7 के निस्तौली गांव स्थित श्मशान घाट, सोनिया विहार, कृष्णा विहार फेस-2 और फेस-3 आदि कई स्थानों पर 5.05 करोड़ रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग रास्तों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़कें, जलनिकासी की सुविधाएँ और स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर और बेहतर होगा।

रंजीता धामा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक लोनी विकास में अड़चनें पैदा करता है तथा जनता को परेशान करने में लगा हुआ है । जो व्यक्ति विधायक से प्रश्न करता है, उसके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाता है, मै और मेरे पति मनोज धामा रात दिन लोनी के विकास के लिए प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता है। हम लोनी के हर मोहल्ले, कॉलोनी और गांव को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए कटिबद्ध हैं। सामाजिक विकास के कार्यों के माध्यम से हम समुदाय को और सशक्त बनाना चाहते हैं। आपका सहयोग हमारी सबसे बड़ी ताकत है। रंजिता धामा ने कहा कि लोनी की जनता हमारा परिवार है। लोनी में विकास की यह रफ्तार निर्बाध रूप से जारी रहेगी। 

कार्यक्रम में सभासद लज्जा देवी, कृष्ण प्रधान, सेंसरपाल, मोनू गुरु जी, खुशीराम, मनीष डागर, संजीव जांगला, विकास प्रधान, संतोष, बंटी मावी, विजय गुप्ता, कपिल गोयल, सुरेंद्र बंसल, संतोष कुमार, महेश मावी, रेखा चौधरी, अनुज जांगला, योगेंद्र, चिंपू, जितेंद्र कुमार, विशू राठी, बबलू चौधरी, दिनेश पहलवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: नवकुंभ द्वारा श्रावण के उपलक्ष्य में विशेष कवि सम्मेलन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें