जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाए जाने के 6 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह
हटी अनुच्छेद-370 की दीवार,
घाटी में बही शांति की बयार।
370 का कलंक मिटा,
जम्मू-कश्मीर खिला...!
#Article370
जम्मू-कश्मीर में दशकों तक अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद एवं कुशासन के जनक व पोषक तथा हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर कलंक रहे अनुच्छेद 370 और 35-ए की समाप्ति के 06वर्ष पूर्ण होने की सभी को बधाई!
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के संवेदनशील नेतृत्व में हुए इस ऐतिहासिक कार्य से जहां 'एक देश-एक निशान-एक विधान' का संकल्प पूर्ण हुआ, वहीं 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास' भाव के साथ जुड़कर आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे हैं।
आज ये क्षेत्र 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और अधिक सशक्त व नए आयाम प्रदान कर रहे हैं।
🔥पुष्पेन्द्र सिंह🔥
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#Article370