National: डॉ. सीए मधुसूदन अग्रवाल को बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पीएचडी की उपाधि

National Dr. CA Madhusudan Aggarwal got PhD degree from Burlington State University, USA

नया सवेरा नेटवर्क

हैदराबाद। डॉ. सीए मधुसूदन अग्रवाल को  बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा व्यवसाय प्रबंधन और सामाजिक कार्य में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। वे एक लेखक, दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और पुस्तकों में 250 से अधिक लेख लिखे हैं। उन्होंने विभिन्न मंचों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं। 

यह भी पढ़ें | प्रबुद्ध-प्रखर राष्ट्रवादी,देशहित के निडर प्रवक्ता,दिग्गज़ राजनेता एवं वरिष्ठ राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह की पुण्यतिथि पर नमन: पुष्पेन्द्र

वे एक नियमित वक्ता, स्तंभकार, लेखक और प्रेरक हैं। वे हैदराबाद लायंस क्लब इंटरनेशनल के हीरक जयंती अध्यक्ष, हैप्पी क्लब फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष, अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष, अभिप्राय सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष, आईसीएआई नई दिल्ली समिति सीएसीएएफ के सदस्य, टैक्स ऑडिट क्वालिटी रिव्यू बोर्ड ग्रुप आईसीएआई दिल्ली के उप संयोजक, तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारी सदस्य, सीए छात्र परिषद (एसआईसीएएसए हैदराबाद) के पूर्व उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफटीसीसीआई) के आजीवन सदस्य एवं कराधान समिति के सदस्य, अग्रवाल समाज हैदरगुडा के पूर्व कोषाध्यक्ष, लायंस इंटरनेशनल जिला 320ए के पूर्व जोन अध्यक्ष, अन्य सामाजिक संगठनों, स्कूलों आदि के प्रमुख सदस्य रहे हैं। 

National Dr. CA Madhusudan Aggarwal got PhD degree from Burlington State University, USA

उन्होंने सीए और सीएस छात्रों के लिए परीक्षक और संकाय के रूप में कार्य किया है। डॉ. सीए मधुसूदन अग्रवाल एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट और फोरेंसिक ऑडिटर हैं। वे एमएस अग्रवाल एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार हैं।  यह पुरस्कार व्यवसाय प्रबंधन में उनके योगदान, उनके पेपर प्रस्तुतिकरण, लेखन और समाज के उत्थान के लिए उनके अथक योगदान को मान्यता देता है।

National Dr. CA Madhusudan Aggarwal got PhD degree from Burlington State University, USA

बीआरएस राष्ट्रीय महासचिव सचिव हिमांशु तिवारी , डॉ शशिकांत मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू, डॉ गोरखनाथ तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर सेंट्रल यूनिवर्सिटी  सिक्किम, बिनय कुमार यादव अध्यक्ष बिहार सहयोग समिति तेलंगाना, राज नरायन सिंह अध्यक्ष नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना, श्याम मोहन यादव नार्थ उपाध्यक्ष पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना, अजय सिंह, धनंजय सिंह, सचिन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह पप्पू, वीरेंद्र सिंह पप्पू ने डॉ मधूसूदन अग्रवाल को बधाई दी है। बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका) द्वारा यह उपाधि डॉ. सीए मधुसूदन अग्रवाल को मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद (राज्यसभा) पूर्व उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, महामहिम  जेसन हॉल, उच्चायुक्त भारत में जमैका दूतावास, महामहिम गेशान दिसानायके, मंत्री परामर्शदाता (वाणिज्यिक), नई दिल्ली स्थित श्रीलंका उच्चायोग,  राजीव शर्मा, आईएएस (सेवानिवृत्त) पूर्व आयुक्त, सहडोल,  सीबी तिवारी, उप सचिव

गृह मंत्रालय, भारत सरकार,  प्रमोद सोनकर

अतिरिक्त उप  पुलिस आयुक्त, इंदौर (मध्य प्रदेश), सुश्री अलका सोनकर अधीक्षक इंदौर केंद्रीय कारागार, श्रीमती एलेना बर्मन संस्थापक एवं अध्यक्ष आईएआरसी, डॉक्टर  विक गैफ़नी,विधि विद्वान, (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) , डाक्टर पुनीत कुमार द्विवेदी समूह निदेशक ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज, कगना फिलिप ज़िम्बाब्वे की उपस्थिति में दी गई।

9thAnniversary: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें