Jaunpur News: वैश्य समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन 5 अगस्त को काशी में

सामाजिक व आर्थिक प्रस्ताव होंगे पारित : डॉ. सुमन्त गुप्ता

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के बैंकर्स प्लाजा सुतहट्टी तिराहा स्टेशन रोड पर शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि काशी में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा 5 अगस्त को श्री काव्यकुंज धर्मशाला, नाटी इमली में राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस आयोजन में देशभर से वैश्य समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल होंगे। सम्मेलन के अगले दिन 6 अगस्त को काशी विश्वनाथ धाम में सामूहिक जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मंत्री रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में होगा। सम्मेलन में वैश्य समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति पर गहन चर्चा के साथ कई प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने सम्मेलन में वैश्य समाज की 20% आबादी के अनुपात में राजनैतिक हिस्सेदारी न मिलने पर चिंता जताई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज भाजपा का परंपरागत मतदाता होते हुए भी उपेक्षित है, जबकि व्यापार, कर संग्रह और रोजगार सृजन में समाज का योगदान अभूतपूर्व है। सम्मेलन में सामाजिक सुधारों के लिए भी संकल्प लिए जाएंगे, जैसे कि विवाह कार्यक्रमों में फिजूलखर्ची पर रोक, उपवर्गों के बीच विवाह को बढ़ावा, विवाह पूर्व फोटोशूट व सड़क पर नाच-गाने की प्रवृत्तियों पर प्रतिबंध, लिव-इन रिलेशनशिप पर रोक और तलाक के मामलों में समाज के वरिष्ठजनों की मध्यस्थता प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रस्तावों में व्यापारियों को निगमों व विधान परिषद में प्रतिनिधित्व देने, तथा आर्थिक अपराध मामलों में मानवीय व्यवहार की माँग की जाएगी। वहीं, आर्थिक प्रस्तावों में जीएसटी में दंडात्मक प्रावधानों की समाप्ति, व्यापारी दुर्घटना बीमा में गंभीर बीमारियों को शामिल करना, मृत व्यापारियों के परिजनों को सहायता, व ‘व्यापारी वृद्धावस्था पेंशन’ की शुरुआत की माँग प्रमुख रहेंगी। अंत में उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई आगजनी की घटनाओं पर क्षतिपूर्ति देने तथा धार्मिक स्थलों को टैक्स व बिजली शुल्क से मुक्त करने की मांग भी सम्मिलित है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डॉक्टर के परामर्श पर ही ग्राहको को दें मन प्रभावी दवा

9thAnniversary: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें