Mumbai News: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ संजय उपाध्याय ने कसी कमर
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। आम जगहों पर शराब सेवन पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है। ज्ञात हो कि बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने रेलवे ब्रिज पर दौरा कर उसका वीडियो ट्विटर पर डाला है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि रेलवे ब्रिज पर शराबियों ने बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें रखी है। इससे स्पष्ट है कि इस ब्रिज का उपयोग शराबियों द्वारा शराब पीने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।इस मामले के बारे में पूछे जाने पर विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि मैं हमेशा से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने का विरोध कर रहा हूं। अपनी विधानसभा में मैंने सुनसान रास्तों पर, उद्यानो के पास और शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई है। रेलवे ब्रिज पर शराबियों द्वारा शराब पीने की शिकायत कई बार मिल रही थी। इसीलिए आज मैंने रेलवे ब्रिज का दौरा किया और शिकायत को सही पाया।”संजय उपाध्याय ने यह भी कहा कि रेलवे ब्रिज पर खुलेआम शराबियों द्वारा शराब सेवन से वहां से गुजरने वालों माताओं-बहनों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। मैंने रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की है और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।