Mumbai News: स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों का सम्मान करेगा उत्तर भारतीय संघ

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांद्रा पूर्व स्थित संघ के सभागार कक्ष में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में, देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 5 वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा । 

यह समारोह 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर भारतीय संघ वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में शहीद लांस नायक शांताराम मोरे की वीर पत्नी उज्वला शांताराम मोरे, वर्ष 2022 में पंजाब के पठानकोट में शहीद हवलदार सूर्यकांत शेषेराव तेलंगे की वीर पत्नी मनीषा सूर्यकांत तेलंगे, वर्ष 1995 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद कैप्टन विनायक विष्णु गोरे की वीरमाता अनुराधा विष्णु गोरे, वर्ष 2003 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद मेजर यशिन रमेश आचार्य  की वीरमाता ग्रेस रमेश आचार्य तथा वर्ष 2025 में जम्मू कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद अग्निवीर मुरली श्रीराम नाईक की वीरमाता ज्योतिबाई श्रीराम नाईक का सम्मान करेगा। सभी परिजनों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट उमाकान्त वर्मा की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें