Bareilly News: महिलाओं को सुरक्षा एवं लैंगिक उत्पीड़न रोकने की समिति सदस्य बनी बबीता

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्राविधानों के अनुपालन में कार्य स्थल पर महिलाओं को सुरक्षा एवं लैंगिक उत्पीड़न से मुक्त सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर आन्तरिक परिवाद समिति पुनर्गठन किया गया है। जिसमें श्रीमती बबिता रस्तोगी पत्नी  बीजेपी नेता जितेन्द्र रस्तोगी को सदस्य बनाया गया है। 

इस समिति में नीलम रानी अध्यक्ष, संयुक्त आयुक्त (विअनुशा) राज्य कर, बरेली संभाग-ए, बरेली, ज्योत्सना सिंह कुशवाहा, उपायुक्त राज्य कर, खण्ड-09,  सुभेश तिवारी, उपायुक्त राज्य कर खण्ड-06, सुश्री श्रुति पाण्डेय, सहायक आयुक्त राज्य कर, खण्ड-2, बरेली, शर्मिला बंसल,प्रधान सहायक, कार्यालय संयुक्त आयुक्त (वि अनु शा) राज्य कर बरेली संभाग-बी, बरेली एवं बबिता रस्तोगी पत्नी  बीजेपी नेता जितेन्द्र रस्तोगी को सदस्य मनोनीत किया गया है। उक्त समिति यथा आवश्यकतानुसार बैठकें आहूत करके उक्त अधिनियम में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में यथोचित कार्यवाही करेंगी।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में बरेली ने किया टॉप

उक्त कमेटी आवश्यकतानुसार पुरुष सहकर्मी अधिकारी/कर्मचारी का सहयोग लेने के लिए अधिकृत होंगीं। बबीता रस्तोगी को संतोष गंगवार राज्यपाल झारखंड, अरुण सक्सेना वन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,  संजीव अग्रवाल विधायक कैंट, कुंवर महाराज सिंह सदस्य विधान परिषद, पुष्पेंद्र शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा, रवि रस्तोगी, डॉ सुरेश रस्तोगी, विनोद रस्तोगी, गोपाल रस्तोगी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, चौधरी असलम वरिष्ठ नेता कांग्रेस, जगमोहन गुप्ता,  गोपेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, कवि रोहित राकेश, अशोक गोयल, पुष्पा पांडे सदस्य राज्य महिला आयोग, राजीव अग्रवाल बूबना, संदीप अग्रवाल मिंटू अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन, पवन सक्सेना अध्यक्ष उपजा प्रेस क्लब, सुमित श्रीवास्तव, विशाल मेहरात्रा, अतुल कपूर पूर्व उपसभापति नगर निगम सहित कई शुभचिंताको ने बधाई दी।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें