Jaunpur News: दहेज हत्या में आरोपित सास, ससुर व पति गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मड़ार गांव में एक सप्ताह पूर्व दहेज प्रताड़ना से विवाहिता की हुई मौत की घटना में आरोपित सास-ससुर व पति को पुलिस ने सोमवार को चंदवक-गाजीपुर मार्ग से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते हैं कि मड़ार गांव निवासी गणेश राजभर की पत्नी 20 वर्षीय रीता देवी ने एक सप्ताह पूर्व दहेज उत्पीड़न के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसमें सास-ससुर, पति, जेठ, जेठानी, देवर सहित छह लोगों के खिलाफ मायके वालों ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चंदवक-गाजीपुर मार्ग से ससुर पुवासू राजभर, सास मिन्ता देवी व पति गनेश राजभर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

9thAnniversary: वरिष्ठ पत्रकार हैदराबाद अजय शुक्ल की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें