Jaunpur News: भगवान के प्रति प्रेम की भावना जागृत करता है सत्संग : पंकज महाराज

सिकरारा के पोखरियापुर गांव पहुँची आध्यात्मिक यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

सिकरारा, जौनपुर। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज की शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा सोमवार को क्षेत्र के पोखरियापुर पहुंची। सत्संग सभा में प्रवचन करते हुये पंकज जी महाराज जी ने कहा कि महापुरुषों के सत्संग में किसी व्यक्ति, जाति, धर्म की निंदा आलोचना नहीं की जाती बल्कि भगवान की भक्ति के प्रति प्रेम, प्यार, पैदा किया जाता है। मनुष्य शरीर की महिमा इसलिये है कि इसमें से प्रभु प्राप्ति का रास्ता जाता है, जिसका भेद संत महात्मा जानते हैं। इस कलियुग में संतों की परम्परा में संत कबीरदास जी, नानक जी, रविदास जी, गोस्वामी जी महाराज, जगजीवन साहब, गोविन्द साहब, पलटू साहब, शिवदयाल जी महाराज, स्वामी घूरेलाल जी महाराज आदि कई सन्तों का अवतरण हुआ जिन्होंने सूरत शब्द योग (नाम योग) साधना का रास्ता बताया और हमारे गुरु महाराज ने तो इसकी पर्तदर पर्त खोलकर जनसुलभ बनाया और करोड़ों लोगों का जीवन बदल कर संतमत की इस साधना में लगाया जिसमें आज भी करोड़ों लोग साधनारत हैं, जो रास्ता भजन का आपको बताया गया बहुत ही सरल और गृहस्थ आश्रम में किया जा सकता है। इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, लालमणि मौर्य, मनोज मौर्य, प्रधान बृजेश यादव, संस्था के महामंत्री बाबूराम यादव, आश्रम के प्रबंधक संतराम चौधरी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मृत्युन्जय झा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह सक्रिय रहे।

9thAnniversary: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें