Jaunpur News: पीड़ित महिला ने महिला कांस्टेबल पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव निवासी पूजा चौहान पत्नी अनिल चौहान का अपने ही पट्टीदारों से घर के दरवाजे पर पाटी गई मिट्टी को हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिस बात को लेकर 4 लोगों ने मिलकर महिला को घर में खींच ले गए और लात घुसों से जमकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि जब पीड़ित महिला थाने पहुंची तो महिला कांस्टेबल ने भी थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह न्याय मांगने थाने पर आई थी तो महिला सिपाही द्वारा उसे ही पीट दिया गया, जिसके कारण उसके कान में दर्द है। सीओ सादर परमानंद कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है, अगर महिला सिपाही द्वारा पीड़ित महिला को थप्पड़ मारा गया है तो जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।