Jaunpur News: पालिकाध्यक्ष के प्रयास से पीएचसी पर पूर्व की सेवाएं बहाल

नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मछलीशहर रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर मेडिकोलीगल (डॉक्टरी मुआयना) सहित कुछ अन्य सेवाएं हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में स्थानान्तरित कर दी गयी थी जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। नगर एवं क्षेत्र के लोगों की इन समस्याओं को नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि द्वारा पुरजोर तरीके से उठाते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को पत्र लिखकर मेडिकल मुआयना सहित अन्य सुविधाएं पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूर्व की तरह बहाल करने की मांग की गयी थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर पर मेडिकोलीगल सहित पूर्व में स्थानान्तरित की गई समस्त सुविधाएं वापस शुरू कर दी गई है। यह जानकारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि के अथक प्रयास से उक्त सुविधाएं पूर्व की भांतिभाति होने पर नगर एवं क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है और नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।