Jaunpur News: नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में नगर के विकास पर हुई विस्तार से चर्चा
अमित शुक्ला @ नया सवेरा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित स्वामी विवेकानन्द सभागार में पहली बार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गयी उसके पश्चात बैठक में उपस्थित विभिन्न वार्डों के सभासदों द्वारा नगर के विकास से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिस पर पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी समेत उपस्थित सभासदों ने आपस में विस्तार से विचार विमर्श किया। साथ ही भवन नामान्तरण से सम्बंधित पत्रावलियों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रसारित किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता प्रशान्त राय, अवर अभियन्ता ओम प्रकाश, कर अधीक्षक अवधेश कुमार, नगर पालिका परिषद के सभासदगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।