Jaunpur News: नेवढ़िया में विधायक डॉ. आरके पटेल ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय नेवढ़िया ग्राम सभा पिपरिया में शनिवार को प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आरके पटेल ने फीता काटकर किया। विधायक डॉ. पटेल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि उन्हें अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उद्घाटन मैच पिपरिया और मुकुंदपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता को लेकर ग्रामवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर समाजसेवी अमृतलाल पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल पटेल, अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, चंद्रशेखर पटेल, शेषमणि, नीलेश पटेल, कबीर चौहान, प्रशांत सिंह, दिनेश पाल, राजू दुबे, लालमन पटेल, सुरेश पटेल समेत तमाम ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।