Jaunpur News: पानी भरे गड्ढे से मिली महिला की लाश की पहचान
बिपुल सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कड़ेरेपुर गांव में बीते शुक्रवार की सुबह पानी से भरे एक गड्ढे में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली है और हत्या के मामले में सूत्रों के अनुसार तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गाँव निवासी अच्छेलाल गौड़ की पत्नी संजू देवी गौड़ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। घटना के पीछे की असली वजह क्या थी इसकी तह तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।