Jaunpur News: भैंसौली में दो घरों से लाखों की चोरी
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के भैंसौली गांव में शुक्रवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने पहले एक अध्यापक के घर में धावा बोला, जहां गृहस्वामिनी को कमरे में बंद कर करीब पाँच लाख रुपए नकद व आठ से दस लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामपाल यादव पेशे से अध्यापक हैं और बहराइच रहते हैं। उनका बड़ा पुत्र एसडीओ है जो आगरा रहता है और छोटा बाहर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। घर पर उनकी पत्नी पत्नी प्रेमा देवी अकेली रहती हैं। शुक्रवार रात को भी रोज की तरह वे भोजन आदि के उपरांत बाहर बरामदे में बने कमरे में सोने चली गईं। देर रात घर मे घुसे चोरों ने उन्हें उसी कमरे में बाहर से बंद कर दिया और मुख्य दरवाजे में लगे ताले को कटर से काटकर अंदर घुस गए तथा एक-एक कर सभी कमरों में रखी आलमारी, संदूक, अटैची आदि को तोड़कर लगभग आठ से दस लाख के सोने-चांदी के जेवर व पांच लाख रुपए नकद उठा ले गए।
उधर उसी रात गांव के ही राम प्रकाश तिवारी के घर भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उनके घर से भी चोर बीस हजार नकदी समेत डेढ़ लाख के जेवर उठा ले गए। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा लिखित रूप में थाने पर दी गई।
देशी शराब की दुकान से नकदी व मदिरा चोरी
सुइथाकला, जौनपुर। जूड़ापुर गांव स्थित पट्टीनरेंद्ररपुर-सरपतहां मार्ग पर देशी शराब की दुकान का रोशनदान तोड़कर चोर अंदर घुसकर पांच हजार नकदी सहित दो पेटी शराब उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकान मालिक संदीप सिंह ने थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दिया ।