Jaunpur News: भैंसौली में दो घरों से लाखों की चोरी

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के भैंसौली गांव में शुक्रवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने पहले एक अध्यापक के घर में धावा बोला, जहां गृहस्वामिनी को कमरे में बंद कर करीब पाँच लाख रुपए नकद व आठ से दस लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। 

जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामपाल यादव पेशे से अध्यापक हैं और बहराइच रहते हैं। उनका बड़ा पुत्र एसडीओ है जो आगरा रहता है और छोटा बाहर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है।  घर पर उनकी पत्नी पत्नी प्रेमा देवी अकेली रहती हैं। शुक्रवार रात को भी रोज की तरह वे भोजन आदि के उपरांत बाहर बरामदे में बने कमरे में सोने चली गईं। देर रात घर मे घुसे चोरों ने उन्हें उसी कमरे में बाहर से बंद कर दिया और मुख्य दरवाजे में लगे ताले को कटर से काटकर अंदर घुस गए तथा एक-एक कर सभी कमरों में रखी आलमारी, संदूक, अटैची आदि को तोड़कर लगभग आठ से दस लाख के सोने-चांदी के जेवर व पांच लाख रुपए नकद उठा ले गए।

 

उधर उसी रात गांव के ही राम प्रकाश तिवारी के घर भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उनके घर से भी चोर बीस हजार नकदी समेत डेढ़ लाख के जेवर उठा ले गए। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा लिखित रूप में थाने पर दी गई। 

देशी शराब की दुकान से नकदी व मदिरा चोरी

सुइथाकला, जौनपुर। जूड़ापुर गांव स्थित पट्टीनरेंद्ररपुर-सरपतहां मार्ग पर देशी शराब की दुकान का रोशनदान तोड़कर चोर अंदर घुसकर पांच हजार नकदी सहित दो पेटी शराब उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकान मालिक संदीप सिंह ने थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दिया ।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें